सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान स्वास्थ्य मंत्रालय अपनी वेबसाइट पर कोविड के आंकड़े और कई सर्कुलर तो अपडेट कर रहा है, लेकिन अभी तक उन्होंने राजस्वस्थ्य. एनआईसी. इन पर अब तक सबसे महत्वपूर्ण सूचना ही अपडेट नहीं की है।
इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलों के कोविड इंचार्ज की सूचना अब भी मार्च वाली है है, जबकि ये बदल चुके हैं।
-सिरोही में अब तक उदयपुर डीडी इंचार्ज!
सबगुरु न्यूज ने राजस्थान चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर जिला कोरोना प्रभारियों की सूची देखी। इस सूची म3न दिए नामों के अनुसार पाली और सिरोही जिले के कोविड इंचार्ज उदयपुर के उओ निदेशक डॉ जुल्फिकार अहमद काजी को बताया हुआ है। जब इन्हें फोन लगाया तो इन्होंने बताया कि वो कोविड हॉस्पिटल शुरू होने से पहले सिरोही के जिला कोविड इंचार्ज थे।
चिकित्सालय शुरू होने के बाद वे यहां के इंचार्ज नहीं हैं। जो हालात सिरोही और पाली के हैं सम्भवतः वही स्थिति राज्य के शेष जिलों की भी हो। क्योंकि सभी जिलों में कोविड चिकित्सालय बन चुके हैं, इनके बावजूद राजस्थान स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अब तक पुराने प्रभारियों के ही नाम चलना इस वेबसाइट की सूचनाओं को ही आधिकारिक सूचना मानने वालों के साथ अन्याय है।
इन्होंने बताया…
कोविड हॉस्पिटल शुरु होने से पहले मैं सिरोही का इंचार्ज था। अब बदल चुके हैं। इस सूचना को अपडेट करवाने का अनुरोध करता हूँ।
डॉ जुल्फिकार अहमद काजी
उपनिदेशक(उदयपुर जोन)