Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महाभारत काल से जुड़ा है ये मंदिर, घूमने जानें से पहले पढ़े खबर - Sabguru News
होम Tour & Travel महाभारत काल से जुड़ा है ये मंदिर, घूमने जानें से पहले पढ़े खबर

महाभारत काल से जुड़ा है ये मंदिर, घूमने जानें से पहले पढ़े खबर

0
महाभारत काल से जुड़ा है ये मंदिर, घूमने जानें से पहले पढ़े खबर
This temple is connected with the times of Mahabharata
This temple is connected with the times of Mahabharata

This temple is connected with the times of Mahabharata

घर के बुजुर्गों से कहते सुना होगा कि उस जगह महाभारत के साक्ष्य मिले हैं।  इस तरह की कई बातें सुनी है जिनसे महाभारत के बारे में जानने का मौका मिलता है। महाभारत काल के कई मंदिर और जगह अभी है जिन्हें आज ऐतिहासिक जगह के रूप में जाना जाता है। एक मंदिर है देवभूमि यानी उत्तराखंड में बना महाभारत के खलनायक दुर्योधन का मंदिर।उत्तराखंड के उत्तरकाशी में है मंदिर- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में दुर्योधन के अलावा कर्ण का भी मंदिर है। नेतवार से 12 किलोमीटर दूर ‘हर की दून’ सड़क पर स्थित ‘सौर’ गांव में दुर्योधन का यह मंदिर है।  आप महाभारत के दुर्योधन के प्रति घृणा भाव रखते हैं, तो इस मंदिर में सोच-समझकर कदम रखें, क्योंकि आपको पूरा मंदिर दुर्योधन की आरती और पूजा हवन से गूंजता दिखेगा, वहां पर किसी भी बिजली से चलने वाले उपकरण कैमरा, मोबाइल, वीडियो रिकॉर्डर को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा मंदिर में जो प्रसाद दिया जाता है उसे बाहर ले जाने की अनुमति नहीं है उसे मंदिर में ही ग्रहण करना होगा।

Video:HOT NEWS UPDATE : भारत के कुछ ऐसे रहस्य जिन्हे देखकर आप हैरान हो जायेगे || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

HOT NEWS UPDATE : अगर आपका लक्ष्य बड़ा है तो आप बन सकते है सफल आदमी || जानने के लिए ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो