वाशिंगटन । अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य थॉमस गारेट ने तुर्की पर पूर्वोत्तर सीरिया और इराक में अमेरिकी नीति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
गारेट ने पूर्वोत्तर सीरिया और इराक का दौरा पूरा करने के बाद सोमवार को वाशिंगटन लौटने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा, “ तुर्की प्रति माह वाशिंगटन में लाखों डॉलर खर्च करने के बहाने अमेरिकी नीति का दुरुपयोग कर रहा है। किसी को सच बताने की जरुरत है।”
गारेट ने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन अमेरिका के सहयोगी नहीं हैं। दरअसल, इस सप्ताह एर्दोगन ने तुर्की की सीमा को लेकर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की सेना को हमले की चेतावनी दी थी। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी आई है।
अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य गारेट ने सीरिया और इराक में विभिन्न पक्षों से बात की। गारेट ने कहा कि तुर्की की सेना की ओर से सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस के खिलाफ की गयी किसी भी कार्रवाई से अमेरिकी सेना काे नुकसान होगा क्योंकि दोनों समूह एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।