ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने आज कहा कि जो लोग सरकार से एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं, उनकी देशभक्ति सवालों के घेरे में है।
आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के सिलसिले में यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान होसबाले ने कहा कि पुलवामा में हमले के बाद केंद्र सरकार ने सराहनीय कार्रवाई की। कुछ लोग सिर्फ अपने लिए एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं, जनता कोई सबूत नहीं मांग रही। उन्होंने यह भी कहा कि जो सबूत मांग रहे हैं उनकी देशभक्ति पर प्रश्नचिन्ह है।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बारे में उच्चतम न्यायालय द्वारा मध्यस्थ नियुक्त करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह प्रयास पूर्व में भी हो चुके हैं। उसके परिणाम सार्थक नहीं निकले। अब न्यायालय ने आठ सप्ताह का समय दिया है। उन्होंने कहा कि वे ना तो इसका स्वागत करते हैं और ना ही विरोध।
जनसंख्या के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में होसबोले ने कहा कि वे पहले ही प्रतिनिधि सभा में जनसंख्या नीति का एजेंडा लाने की कह चुके हैं। इस पर कोई स्पष्ट नीति बनाई जानी चाहिए। केंद्र सरकार के बारे में उन्होंने कहा कि आरएसएस ने अपने प्रतिवेदन में सरकार के अच्छे कामों की सराहना की है।