अजमेर। तीर्थराज पुष्कर में ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को पवित्र सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और अक्षयफल प्राप्ति की कामना की।
पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु अलसुबह से ही पवित्र सरोवर के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर सरोवर की पूजा अर्चना कर पवित्र स्नान किया। पुष्कर के पंडित कैलाशनाथ दाधीच ने बताया कि धार्मिक शास्त्रों एवं पुराणों में ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा का महत्व इसलिए बताया गया है क्योंकि आज के दिन ब्रह्मा, विष्णु, महेश ब्रह्म पुष्कर सरोवर में मौजूद रहते हैं और श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करते हैं।
उन्होंने बताया कि पुष्कर तीर्थ की मान्यता सभी तीर्थों से ऊपर है, इसलिए पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु पवित्र सरोवर में पूजा अर्चना एवं परिक्रमा लगाकर दान पुण्य करने के बाद ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर जगतपिता ब्रह्मा तथा अन्य देवी देवताओं के दर्शन करते हैं।