Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पौलैंड में एलजीबीटी के अधिकार को लेकर हजारों लोगों ने निकाला जुलूस - Sabguru News
होम Breaking पौलैंड में एलजीबीटी के अधिकार को लेकर हजारों लोगों ने निकाला जुलूस

पौलैंड में एलजीबीटी के अधिकार को लेकर हजारों लोगों ने निकाला जुलूस

0
पौलैंड में एलजीबीटी के अधिकार को लेकर हजारों लोगों ने निकाला जुलूस

वारसॉ। पोलैंड में चुनावों से पहले एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर / ट्रांससेक्सुअल, क्वीर और पैनसेक्सुआ) लोगों के लिए समानता की मांग को लेकर वारसॉ की प्राइड परेड में हजारों लोगों ने मार्च किया।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक एलजीबीटी लोगों के लिए समानता की मांग को लेकर शनिवार को वारसॉ की प्राइड परेड में हजारों लोगों ने मार्च किया। पोलैंड की दक्षिणपंथी सरकार (जो फिर से चुनाव की मांग कर रही है) ने पिछले चुनावों में एलजीबीटी विचारधारा का विरोध करने पर ध्यान केंद्रित किया था।

वारसॉ के मेयर ने कहा कि एलजीबीटीक्यू समुदाय हमेशा सुरक्षित रहेगा। लिबरल विपक्षी पार्टी के रफ़ाल ट्रेज़ाकोवस्की ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप सभी पोलैंड में सुरक्षित होंगे। उन्होंने मार्च से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम दिखाना चाहते हैं कि आज विविधता, अल्पसंख्यक अधिकारों का मतलब यूरोप है जो खुला है, यूरोप जो सहिष्णु है।

पोलैंड में समान-लिंग संबंधों को कानूनी रूप से मान्यता नहीं दी गई है। पोलैंड ने और देश पहले से ही समान-लिंग वाले जोड़ों को बच्चों को गोद लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसे सरकार को ट्रांसजेंडर लोगों का भी सामना करना पड़ता है जो अपने संक्रमण को औपचारिक रूप देना चाहते हैं।

पोलैंड की सत्तारूढ़ रूढ़िवादी राष्ट्रवादी लॉ एंड जस्टिस पार्टी (पीआईएस) का कहना है कि समलैंगिक जोड़ों के लिए विवाह और गोद लेने का विस्तार पारंपरिक पारिवारिक संरचनाओं को खतरे में डालता है और बच्चों के लिए हानिकारक है। प्रदर्शनकारियों को आशंका है कि इस साल अक्टूबर या नवंबर में होने वाले चुनावों के दौरान कैथोलिक बहुल देश में रूढ़िवादी मतदाताओं को लामबंद करने के लिए पार्टी द्वारा इन मुद्दों का इस्तेमाल किया जाएगा।

जुलूस में शामिल होने वाले पोलैंड में अमरीका के राजदूत मार्क ब्रेज़िंस्की और पेरिस के मेयर ऐनी हिडाल्गो भी थे। हिडाल्गो ने कहा कि हम लोगों को प्रभावित नहीं होने देंगे जो महिलाओं के अधिकारों, अल्पसंख्यक अधिकारों, एलजीबीटी अधिकारों और आज, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि पेरिस में वारसॉ की तरह ही हम भी पूरी तरह से एकजुट हैं और ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकारों के लिए आपके साथ जुड़े हुए हैं।