हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद के पुराने इलाके में प्रसिद्ध लाल दरवाजा सिम्हावाणी महाकाली अम्मावरी मंदिर में रविवार को ‘बोनालू’ उत्सव के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और देवी के दर्शन किए।
सैकड़ों महिलाएं अपने सिर पर पीतल के बर्तनों में ‘बोनम’ (पका हुआ चावल और गुड़) लिए हुए देवता को चढ़ाने के लिए मंदिर के पास कतारबद्ध खड़ी नजर आयीं। अभिनेत्री से नेता बनीं विजयाशांति को भी देवी को चढ़ाने के लिए पीतल के बर्तन में ‘बोनम’ लेकर जाते हुए देखा गया।
तेलंगाना के मंत्री इंद्रकरण रेड्डी और तलसानी श्रीनिवास यादव ने देवी महाकाली को रेशमी कपड़े भेंट किए। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, तेलंगाना के मंत्री मोहम्मद महमूद अली, भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंदी संजय और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी देवी के दर्शन करने वाले प्रमुख लोगों में शामिल थे।
बोनालू उत्सव के मद्देनजर मंदिर के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लगाया गया था। उत्सव के सुचारू संचालन के लिए मंदिर प्रशासन और पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। सिकंदराबाद छावनी क्षेत्र सहित शहर के अन्य हिस्सों में भी बोनालू उत्सव का आयोजन किया गया।