सिडनी। आस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स के अस्पतालों में सुरक्षा नहीं मुहैया कराये जाने पर यहां के 22 हजार से ज्यादा कर्मचारी नौकरी छोड़ने की भी योजना बना रहे हैं।
इससे वहले ‘500 एनएसडब्ल्यू हेल्थ सर्विसेज यूनियन’ के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को सर्वसम्मति से सभी अस्पतालों में कर्मचारियों की सुरक्षा के मामले को लेकर चर्चा करते हुए एक अगस्त को चार घंटे के लिए काम बंद करने के लिए मतदान किया।
एनएसडब्लयू के सचिव गेरार्ड हेस ने कहा कि हमने बहुत से लोगों को चाकू मारते देखा है, बहुत से लोगों को गोली भी मारी गई है, बहुत से लोगों पर थूका गया और घूंसा मारा गया है, बहुत से लोग मजदूरों की तरह काम करते हैं, काम करने वाले बहुत से कर्मचारी इसको लेकर तनाव से ग्रसित है।
उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य सेवाओं में सुरक्षा को गंभीरता से लेकर मौलिक रूप से बदलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि 250 से अधिक सुरक्षा गार्ड को नियुक्त करने के लिए सरकार से आग्रह किया गया है। पिछले वर्ष एनएसडब्ल्यू अस्पतालों में कर्मचारियों पर हमले की 465 रिपोर्ट मिली थी।