Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा : ट्रांसपोर्ट कंपनी से 65 किलो चांदी चोरी के तीन आरोपी अरेस्ट - Sabguru News
होम Breaking कोटा : ट्रांसपोर्ट कंपनी से 65 किलो चांदी चोरी के तीन आरोपी अरेस्ट

कोटा : ट्रांसपोर्ट कंपनी से 65 किलो चांदी चोरी के तीन आरोपी अरेस्ट

0
कोटा : ट्रांसपोर्ट कंपनी से 65 किलो चांदी चोरी के तीन आरोपी अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से तकरीबन 65 किलो चांदी का पार्सल चुराने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (शहर) गौरव यादव ने आज बताया कि गत चार नवंबर को अहमदाबाद जिले के सहारनपुर निवासी एक व्यापारी सज्जन कुमार धनराज माहेश्वरी ने प्राथमकी दर्ज करवाई कि उसका कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में सेवन वंडर्स के पास एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में रखा 65 किलो चांदी का पार्सल एक नवंबर को चोरी हो गया है जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए उन्होंने बताई।

यादव ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया जिसने बारीकी से उस ट्रांसपोर्ट कंपनी के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच के साथ ही वहां से गुजरे संदिग्ध लोगों के मोबाइल की भी जांच की। इसी जांच के दौरान एक दुपहिया वाहन से तीन लोगों को संदिग्ध हालत में आते हुए देखा गया जिन्हें बाद में पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो इस पूरे प्रकरण का खुलासा हो गया।

यादव ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी गुमानपुरा थाना क्षेत्र के बल्लभ बाड़ी में किराए के मकान में रहने वाला मुकेश धोबी (40) उस ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने पिछले तीन साल से फल का ठेला लगाता था। उसने पूछताछ में बताया कि वह 3-4 लाख रूपए के कर्ज में डूबा हुआ था जिससे वह छुटकारा पाना चाहता था।

इस काम में मदद के लिए उसने रामपुरा निवासी जुनेद (24) और जावेद (22) की मदद ली जो भी कर्जे में डूबे हुए थे। मुकेश को यह जानकारी किसी तरह से मिली थी कि ट्रांसपोर्ट कंपनी में एक पार्सल में चांदी आई हुई है। इस जानकारी के आधार पर तीनों आरोपियों ने गत एक नवंबर की रात्रि को योजनाबद्ध तरीके से ट्रांसपोर्ट कंपनी का ताला खोलकर उसमें एक पार्सल में रखी 65 किलो चांदी को चुरा लिया और एक दो पहिया वाहन से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि बाद में इन लोगों ने चोरी की चांदी को तीन हिस्सों में आपस में बांट लिया। पुलिस ने उनके पास से करीब 64 किलो चांदी बरामद कर ली है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चुराई गई चांदी का कुछ हिस्सा उन्होंने किन लोगों को बेचा ताकि उनके खिलाफ भी काररवाई की जा सके।