भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वारयल करने की धमकी देकर पैसे वसूलने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी हरियाणा के रहने वाले हैं।
साइबर क्राइम पुलिस सूत्रों के अनुसार जय प्रकाश को उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो रिकार्ड कर उसे धमकी देकर पैसे मांगे गए। इसके बाद जय प्रकाश से विभिन्न किस्तों में 6 लाख 82 हजार रुपए फर्जी खातों में डलवा लिए है।
मामले की शिकायत के बाद साइबर क्राइम ने इसकी जांच की और राजस्थान और हरियाणा से मो़ आदिल, अजरूद्दीन और तामिल खान को गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपी हरियाणा के निवासी बताए गए हैं।
आरोपियों के कब्जे से एक टैब मोबाइल, 3 मोबाइल फोन एवं 6 सिमकार्ड, 3 बैंक एटीएम कार्ड, एक बैंक पासबुक एवं एक बैंक चेकबुक को विधिवत जप्त किया गया है।
साइबर क्राइम ने बताया कि आरोपी सबसे पहले सोशल मीडिया पर विभिन्न साइट पर लडकी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती करते हैं, फिर चैटिंग कर लोगों से मीठी-मीठी बात कर जाल मे फंसाकर वीडियो कॉल करते हैं।
वीडियो कॉल के समय कैमरे के सामने अश्लील वीडियों चलाकर सामने वाले को नग्न होने के लिए मजबूर करते हैं फिर मोबाइल में स्क्रीन रिकार्डर चलाकर हो रही वीडियों का वीडियो को रिकार्ड कर लेते हैं।
बाद में सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसो की मांग करते हैं। आरोपीगणों द्वारा अन्य राज्यो के फर्जी सिमकार्ड एवं खातों का उपयोग किया जाता है एवं गिरोह के अन्य साथी एटीएम से पैसा निकालकर आपस में बांट लिया करते हैं।