अजमेर। राजस्थान में अजमेर की जिला स्पेशल टीम व रामगंज थाना पुलिस ने अवैध दस पिस्तौलों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने पत्रकारों को बताया कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों की तस्करी व खरीद फरोख्त करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत सूचना पर रामगंज थाना क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर ब्यावर रोड से तीन व्यक्तियों को दस पिस्तौल एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपियों की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अजहरुद्दीन देशवाली (24) निवासी कुचील थाना गांधीनगर जिला अजमेर, मरदान देशवाली (30) निवासी कुचील थाना गांधीनगर जिला अजमेर तथा जितेंद्र सिंह शेखावत (30) गांव अनुकू थाना धोद जिला सीकर हाल थाना गांधीनगर जिला अजमेर है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
अवैध गतिविधि अभियान में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया
अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में संचालित होटलों, रेस्टोरेंटो तथा स्पा सेंटरो पर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध रविवार को चलाए निगरानी अभियान के दौरान दस आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश पर चलाए अभियान में मुकेश डारा नागौर, प्रवीण जाट जोधपुर, रामदेव जाट नागौर, कानाराम कुमावत सीकर, देवेश सैन पाली, रणजीत कुमावत सीकर, छोटू सिंह गुर्जर अजमेर, संग्राम सिंह अजमेर, बाबूलाल अजमेर, दीपक जीनगर अजमेर के विरुद्ध कार्यवाही की गई। थाना अधिकारी करण सिंह खंगरोत ने बताया कि आरोपियों को नियमानुसार पाबंद कर संचालन के लिए कहा गया है।