जयपुर/भरतपुर। राजस्थान में जयपुर के डा मोहम्मद इकबाल भारती पर हमला और लूट के मामले में फरार हुए एक महिला और दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जयपुर पुलिस आरोपियों को अपने साथ जयपुर ले गई है। बताया गया कि जयपुर से फरार इन आरोपियों के बारे में जयपुर पुलिस ने भरतपुर की पुलिस को उनके फोटो भेज कर पहले ही सतर्क कर रखा था।
बताया गया है कि आरोपी महिला वोल्वो बस से तथा बाकी दो आरोपी टैक्सी से नेपाल भागने की फिराक में थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर पुलिस की तरफ से प्राप्त सन्देश के बाद सेवर थाना पुलिस की आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के लुधावई टोल पर नाकाबंदी के दौरान एक वोल्वो बस को थाने पर लाकर सभी सबारियो की बारीकी से छानबीन की गई।
इस दौरान बस में सबार आरोपी महिला अनु बस में बैठी हुई मिली जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि अनु के दो साथी जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था वे जयपुर से किराए पर टैक्सी लेकर निकले थे। दोनों का टैक्सी वाले से पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया। टैक्सी ड्राइवर रास्ते में थाना तलाश रहा था जिससे वह थाने ले जाकर दोनों की शिकायत कर सके।
टैक्सी ड्राइवर ने सेवर पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश शुरू की और रात करीब 3 बजे आरोपियों को पकड़ लिया।
महिला का अर्द्धनग्न सड़ा गला सिर विहीन शव बरामद
भरतपुर में सेवर थाना क्षेत्र के झारोली गांव के जंगलों में खेत में बने गड्ढे में एक महिला का अर्द्धनग्न हालत में सड़ा गला सिर बिहीन कंकालनुमा शव पड़ा मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
पुलिस ने इस कंकालनुमा शव की शिनाख्त सुलेखा 25 के रूप में की है। थानाधिकारी अरुण कुमार के अनुसार दो बच्चो की मां सुलेखा के 9 सितंबर को अपने घर से लापता होने के बारे में उसके पति ब्रजेश ने थाने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा।
बताया गया कि मंगलवार को सेवर थाना पुलिस को झारोली गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव के जंगलों में एक खेत में बने गड्ढे में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाल कर आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
महिला के शव का सिर नहीं था और शव अर्द्धनग्न हालत में था। थानाधिकारी के अनुसार जिस गड्ढे में सुलेखा का शव मिला उसकी गहराई करीब 5 फीट है और इस गड्ढे में कुछ समय पूर्व धौर गाव के एक ब्राह्मण परिवार के युवक का शव भी मिल चुका है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया।