अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोविड जांच एवं सैम्पलिंग के मामले में अजमेर के तीन इन्टर्नशिप करने वाले युवकों रिश्वत राशि के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के उपाधीक्षक अनूपसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी तरूण अग्रवाल ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी कि एक युवक सावन राठौड़ घर पर आकर कोविड जांच की सैम्पलिंग के लिए 1000 की मांग कर रहा है। तीन जांचों के तीन हजार की मांग है लेकिन सौदा 2500 रूपए में तय हुआ।
ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद जाल बिछाकर ट्रेप की कार्यवाही की गई। इस दौरान योजना के तहत जब परिवादी अपने साथी राजकुमार के साथ आया और तय राशि हाथ में ली, तुरन्त ही ब्यूरो टीम ने 2500 की रिश्वत राशि के साथ दबोच लिया।
पता चला इस रिश्वतखोरी में 200 रूपए संविदाकर्मी नवीन डामोर के भी है। ब्यूरो के दल ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। ब्यूरो यह पता लगाने में जुटी है कि कोरोनाकाल में कोविड जांच में और किन किन से रिश्वत ली।
अनासागर झील में शव मिलने से फैली सनसनी
अजमेर के गंज थानाक्षेत्र स्थित आनासागर के रामप्रसाद घाट पर आज एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस के हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने पर पहुंची सूचना के बाद मौके पर आकर देखा तो एक पुरूष का शव तैर रहा था। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की।
पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और करीब 55 वर्षीय मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस को मृतक के पास से कोई पहचान नहीं मिली है और न ही कोई सोसाइटी नोट मिला है। पुलिस आत्महत्या मानते हुए कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज