जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में लूट, अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वैस्टलैण्ड खमरिया में तीन युवक मोटर सायकिल में संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। जिस पर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में महेन्द्र पटैल, सूरज डुमार, राजू उर्फ बल्लू थापा ने जबलपुर,कटनी सहित कई स्थानों पर लूट, अपहरण और दुष्कर्म के अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14 फरवरी की रात प्रियदर्शिनी कालोनी सुअरकोल में एक सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर मकान से दो एलईडी टीवी, तीन गैस सिलेण्डर, एक चांदी का हाथी, एक मारुति कार, सोने चांदी के जेवरात चोरी कर चोरी की कार से फरार हो गए और अन्य वारदातों को अंजाम देते रहे।
इसके बाद आरोपियों ने विगत 20 फरवरी को बरेला वायपास पुल के पास एक महिला जो चाकू अड़ा कर कार के अंदर जबरदस्ती धकेलकर बैठाया। इसके बाद चाकू की नोंक पर महिला के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद उसी दिन पान उमरिया जिला कटनी से एक ट्रक का जैक एवं एक मोबाइल फोन चोरी किया।
इन आरोपियों ने 21 फरवरी को बघराजी कुण्डम रोड पर मोटर साइकिल से जा रहे महिला पुरुष को चढ़ाई के पास कार को आगे अड़ाकर चाकू एवं लाईटर पिस्टल अड़ाकर महिला के गले से मंगलसूत्र, पायल, मोबाइल फोन एवं नगदी 2500 रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के कई थानों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। इन आरोपियों के पास से अभी तक चोरी एवं लूट का लगभग 5 लाख रूपए का मशरूका बरामद किया जा चुका है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे और भी मामलों के खुलासा होने की संभावना है।