भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में दो लोगों की रहस्यमयी मौत और एक के बेहोशी की हालत में मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस रहस्यमयी मौत के पांचवें दिन पुलिस ने इसका खुलासा किया और मामले से जुड़े तीन आरोपी खलीफा, थान सिंह कुशवाह और रामदास गुर्जर को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने प्रसाद में जहरीला पदार्थ धतूरा मिला दिया था, जिससे होतम सिंह और राम प्रकाश जाटव की मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि गत 12 सितंबर की दोपहर मौ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुहीसर के पास खेत में होतम सिंह कुशवाह और रामप्रकाश जाटव की खेत में लाश मिली थी। वहीं कुछ दूर लक्ष्मण बाथम भी बेसुध हालत में पुलिस को मिला था। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया था।
जब लक्ष्मण होश में आया तो उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ मौ के तीन अन्य लोग भी थे और सभी लोग ग्वालियर के बेहट में एक खेत में गडा खजाना खोदने गए थे, तभी प्रसाद में जहर मिलाकर खिला दिया गया था।