Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Three cases of swine flu reported in Ajmer-अजमेर में स्वाइन फ्लू के तीन मामले आए सामने - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में स्वाइन फ्लू के तीन मामले आए सामने

अजमेर में स्वाइन फ्लू के तीन मामले आए सामने

0
अजमेर में स्वाइन फ्लू के तीन मामले आए सामने

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में नए वर्ष के शुरु में स्वाइन फ्लू के तीन मरीज सामने आए हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने आज बताया कि अजमेर में स्वाइन फ्लू के मरीजों के सामने आने के बाद जिले में अलर्ट जारी करते हुए चिकित्सक टीमों के माध्यम से सर्वे शुरू करा दिया गया है। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को सघन निगरानी तथा स्वाइन फ्लू वाले मरीजों को तुरंत जिलास्तर के अस्पताल में रैफर किए जाने के निर्देश दिए गए है।

डॉ. सोनी ने बताया कि अजमेर जिले के किशनगढ़ के सुरसुरा गांव की एक महिला स्वाइन फ्लू से पीड़ित पाई गई जबकि दो अन्य इसके संदिग्ध मरीजों को जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय के संक्रामक रोग वार्ड में भर्ती किया गया है।

इन दोनों के बारे में स्वाइन फ्लू रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौसमी बीमारियों पर लापरवाही न बरतें और तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में अपनी जांच कराएं।