जयपुर। राजधानी जयपुर में पुलिस ने चैन स्नेचर एवं वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि नन्दपुरी बाईपास पर बुधवार को एक मोटरसाईकिल पर जा रहे इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में विभिन्न वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।
उन्होंने बताया कि उनसे बरामद मोटरसाईकिल भी चोरी की निकली। आरोपियों ने महेशनगर, शिप्रापथ, मानसरोवर, सांगानेर, प्रतापनगर, सोडाला, अशोकनगर एवं जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में सत्रह चैन स्नेचिंग की वारदाते करना कबूल किया। इसी तरह विभिन्न थाना क्षेत्रों से सत्रह मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद चोरी की 11 मोटरसाइकिलें बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में जरगा निवासी बंशी उर्फ विजय प्रताप एवं छेकुरिया मौहल्ला के वकील उर्फ बच्चा तथा घनाकापुरा निवासी भौला उर्फ मनीष शामिल हैं।