Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोनभद्र में बारिश से खदान धंसकने से तीन बच्चों की मौत - Sabguru News
होम India City News सोनभद्र में बारिश से खदान धंसकने से तीन बच्चों की मौत

सोनभद्र में बारिश से खदान धंसकने से तीन बच्चों की मौत

0
सोनभद्र में बारिश से खदान धंसकने से तीन बच्चों की मौत

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बारिश के कारण एनसीएल खदान का ओवर बर्डेन धंसकने से शौच करने गए तीन बच्चों की दबकर मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदवा गांव निवासी अभिषेक पुत्र पप्पू (12), राधेश्याम (13), विक्की (12) तथा दीनानाथ (20) बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एनसीएल खड़िया खदान की तरफ शौच के लिए गए थे।

खदान के पास पहुंचते ही बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए चारो बच्चे वहां स्थित नाले में छिप गए। इसी दौरान तेज बारिश के कारण खदान के ओवर बर्डेन की मिट्टी धंसकने लगी। इससे चारो बच्चे उसी में दब गए।

उन्होंनेे बताया कि किसी तरह अभिषेक को खदान से बाहर निकाला गया। उसने गांव में पहुंच कर इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा, अनपरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, बीना चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, एसएसआई संतोष यादव, बुधसैनी आदि मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने नाले में ओवर बर्डेन के नीचे दबे तीनों बच्चों को बाहर निकलवाया, तब तक तीनों बच्चों की मौत हो गई थी।

पुलिस ने घायल बच्चे को शक्तिनगर परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया तथा तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि तीनों शवो को निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।