उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई। गोर्वधन विलास थानाधिकारी ने बताया कि तीनों बच्चों की उम्र सात से दस साल की है। तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार गोवर्धन विलास थाना इलाके के जोगी तालाब में गुरुवार सुबह करीब 10-11 बजे तीन बालक नहाने के लिए गए। नहाने के दौरान गहराई की तरफ चले जाने से तीनों बालक पानी में डूब गए।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से तीनों बालकों के शवों को निकालने के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिलने के बाद गोताखारों को मौके पर बुलाया गया जिन्होंने मशक्कत कर तीनों शव तालाब से बाहर निकाले।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में संजय मीणा (07) शंकर मीणा (08) तथा प्रकाश मीणा (10) शामिल है। तीनों ही एक ही मोहल्ले के निवासी थे और इनके माता पिता मजदूरी करने चले गए इसके बाद वे नहाने के लिए तालाब पर आए थे।