गुरुग्राम। हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 31 स्थित एक सीएनजी पंप पर सोमवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने सीएनजी स्टेशन के तीन कर्मचारियों की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।
इस वारदात में पंप के प्रबंधक पुष्पेंद्र, ऑपरेटर नरेश और सेलर गोपेंद्र की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुष्पेंद्र और नरेश के शव प्रबंधक कक्ष में जबकि गोपेंद्र का शव निकट स्थित भारत पेट्रोलियम पंप के पास के पास पड़ा मिला। बताया जाता है कि गोपेंद्र घायल अवस्था में सीएनजी पंप से दौड़ कर भारत पेट्रोलियम पंप के पास पहुंच गया और वहां जाकर वह गिर गया, जिसके बाद पंप के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पंप के सभी सीसीटीवी कैमराें को बंद कर दिया। पुलिस के अनुसार पंप पर गैस बिकने से जो पैसे इकट्ठे हुए थे, वह पंप की तिजोरी में मौजूद हैं इसलिए पुलिस इस घटना की हर कोण से जांच कर रही है। नरेश और गोपेंद्र अलीगढ़ बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी हैं और पिछले चार-पांच साल से यहां कार्य कर रहे थे। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है।