अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
एएसआई राजकमल ने आज बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को गांधीनगर शराब ठेके की दीवार के पीछे की तरफ खेत मे एक कमाण्डर वाहन दिखाई दिया, जिस पर पुलिस दल शराब ठेके की दीवार के पास पहुंचा तो पांच व्यक्ति गाड़ी के सामने खेत मे बैठे दिखायी दिये। नजदीक जाकर उनका वार्तालाप सुना तो पता चला कि वे गांधीनगर शराब ठेके के पास स्थित पट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे हैं।
जिस पर एसएचओ के निर्देशन मे पुलिस दल ने बदमाशों को घेर लिया और उनमें से तीन बदमाशों को दबोंच लिया जबकि अन्य दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन सहित फरार होने में सफल रहे।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों की पहचान शेरसिह अहीर, सतीश और विकम अहीर के रूप में हुई है। उन बदमाशों से एक देशी कट्टा, एक कारतूस, एक एयर गन और लोहे की छड़ बरामद हुई। पुलिस के अनुसार शेरसिह नकबजनी के आधा दर्जन मामलों चालानशुदा अपराधी है। मौके से फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है।