श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की नाका पार्टी पर आतंकवादियों की ओर से किए गए हमले में तीन जवान शहीद हो गए और एक युवक की भी मौत हो गई।
हमले की यह घटना हंदवाड़ा में ही लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के ठीक अगले दिन हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान सेना के एक कर्नल, एक मेजर तथा दो जवानों के अलावा प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी भी मार गिराए गए थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज शाम हंदवाड़ा के वानीगाम में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की नाका पार्टी पर हमला कर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां तीन जवानों को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक युवक का शव भी बरामद किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद वे घटनास्थल से भागने में कामयाब हो गए। शहीद हुए जवानों की पहचान कांस्टेबल संतोष मिश्रा, कांस्टेबल चंद्रशेखर और कांस्टेबल अश्वनी कुमार यादव के रूप में हुई है तथा मृत पाए गए युवक की पहचान उमर भट है जिसकी मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मौत हो गई।
सूत्रों ने कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों काे घटनास्थल पर भेजा गया है और व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया है। सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से तीन किलोमीटर की परिधि में जांच चाैकियां स्थापित की गई हैं तथा आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
कश्मीर घाटी में 15 मार्च के बाद से अब तक विभिन्न स्थानों पर मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के 18 जवान शहीद हो चुके हैं जबकि 35 आतंकवादी भी मारे जा चुके हैं। इस दौरान एक आतंकवादी को गिरफ्तार भी किया गया है।
श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में सीआईएसएफ जवान घायल
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्कालीन राजधानी श्रीनगर में बिजली ग्रिड स्टेशन के पास सोमवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एक जवान घायल हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को आतंकवादियों ने नौगाम इलाके में बिजली ग्रिड स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसमें सीआईएसएफ का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने कहा कि घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालात स्थिर बनी हुई है।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी ग्रेनेड से हमला करने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए और उनका पता लगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेज कर इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3061 पहुंची, छह की मौत
अजमेर में चार नए कोरोना पाॅजिटिव, संख्या 172 पहुंची
लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के जाने का किराया खर्च उठाएगी राज्य सरकार : गहलोत
श्रमिक स्पेशल के यात्रियों से किराया वसूली कहीं काेई साजिश तो नहीं : रेलवे
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2942 हुयी, 165 की मौत, 856 स्वस्थ हुए
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार के करीब,1389 की मौत
गुजरात में 29 और मरे, 376 नये मामले, कुल संख्या 5800 के पार
देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में निरंतर वृद्धि