उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में 56वां अखिल भारतीय महाराणा कुम्भा संगीत समारोह आगामी सोलह मार्च से आयोजित किया जाएगा।
महाराणा कुंभा संगीत परिषद के मानद सचिव डा. यशवंत कोठारी ने बताया कि समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय समारोह में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह के प्रथम दिन सोलह मार्च को मुम्बई के पण्डित पारसनाथ बांसुरी वादन एवं पुना के पण्डित रघुनन्दन पन्शीकर शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह के तहत सत्रह मार्च को कोलकत्ता की सोनिया रॉय शास्त्रीय गायन एवं कोलकत्ता के पण्डित पुरबियान चटर्जी सितार वादन प्रस्तुत करेंगे।
समारोह के अंतिम दिन अठारह मार्च को शिल्पग्राम मे मुम्बई की प्रमुख तबला वादक अनुराधा पाल एवं पार्टी द्वारा देश की एकमात्र महिला शास्त्रीय संगीत बैण्ड पर महिला शक्ति कार्यक्रम एवं दिल्ली की रीचा जैन एंव पार्टी शिल्पग्राम मे कत्थक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. प्रेम भण्डारी के अनुसार समारोह में केन्द्र सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला एवं कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार, राजस्थान स्टेट माईन्स एण्ड मिनरल्स् लि., वेदान्ता हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, सिंघल फाउण्डेशन, भारतीय स्टेट बैक, नगर निगम उदयपुर, सहित नगर के अन्य प्रतिष्ठानों के सहयोग एवं अनुदान से समारोह आयोजित हो रहा है।