Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
three days cheti chand mahotsav celebrations at jhulelal dham temple in ajmer-झूलेलाल धाम में धूमधाम से मनाया जाएगा तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer झूलेलाल धाम में धूमधाम से मनाया जाएगा तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव

झूलेलाल धाम में धूमधाम से मनाया जाएगा तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव

0
झूलेलाल धाम में धूमधाम से मनाया जाएगा तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव
three days cheti chand mahotsav celebrations at jhulelal dham temple in ajmer
three days cheti chand mahotsav celebrations at jhulelal dham temple in ajmer

अजमेर। पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर के तत्वधान में तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव 5 से 7 अप्रेल तक धूम धाम से मनाया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु होतचंद लौंगानी ने बताया कि पूज्य लाल साहिब का मंदिर झूलेलाल धाम सिंध की भांति झूलेलाल मोहल्ला देहली गेट के बाहर बना है। इस मंदिर में हिंदुस्तान पाकिस्तान के बंटवारे के समय 1947 में आज से 72 वर्ष पूर्व स्व. बाबा होतचंद लौंगनी द्वारा सिंध झूलेलाल मंदिर से लाई गई पवित्र ज्योति आज भी उसी शान के साथ शांति भाईचारे का संदेश देती हुई जगमगा रही है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जाएंगे।

चेटीचंड महोत्सव शुभारंभ 5 अप्रेल शुक्रवार को सुबह 10 बजे शहनाई व ढोल के साथ ध्वजारोहण के साथ होगा। शाम 3 बजे झूलेलाल धाम युवा संगठन द्वारा विशाल रैली निकाली जाएगी। रैली झूलेलाल धाम से शुरू होगी।

6 अप्रेल शनिवार को सुबह 6:30 बजे भजन भाव, आरती की जाएगी। 10 बजे बहराणा साहब का भजन भाव, दोपहर 1 बजे पूज्य बहराणा साहिब की ज्योत प्रज्वलित कर आरती होगी। पूज्य लाल साहब का श्रंगार कर झूलेलाल साहब की नगर परिक्रमा के साथ मनमोहक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ संत महात्माओं व शहर के गणमान्य अतिथियों कर कमलों द्वारा किया जाएगा। शोभायात्रा झूलेलाल धाम से शुरू होगी। शोभायात्रा के समापन के बाद पूज्य लाल साहिब की प्रज्वलित ज्योति की आरती कर झूलेलाल धाम परिसर स्थित बालम्भो साहिब कुआं पर परवान की जाएगी।

7 अप्रेल रविवार को दोपहर 1 से 3 बजे तक आम भंडारा, रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक भजन संध्या के बाद पल्लव के साथ मेले का सम्मापन होगा। तीनों दिन झूलेलाल धाम में हाथ प्रसादी चालू रहेगी।