Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दुर्गा वाहिनी पाली विभाग का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न - Sabguru News
होम Latest news दुर्गा वाहिनी पाली विभाग का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

दुर्गा वाहिनी पाली विभाग का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

0
दुर्गा वाहिनी पाली विभाग का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

पाली। दुर्गा वाहिनी पाली विभाग का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर बोहरो की ढाल स्थित अग्रवाल पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ। शिविर में पाली, जालोर व सिरोही से 35 बहिनों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान जुडो, कराटे, राईफल, दण्ड चलाना सिखाया गया। स्वयं की रक्षा करना, गांव या मोहल्ले में किसी को कोई परेशानी आने पर मदद के गुर आदि बताए गए।

विभाग संयोजिका विनीता जोशी ने वताया कि शिविर में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह मंत्री परमेश्वर जोशी ने बहनों को सामाजिक समरसता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सभी हिन्दू एक हैं, कहीं पर जाति पांत का भेदभाव नहीं है। सभी को एक दूसरे के यहां जाना चाहिए साथ ही सुख दुःख में साथ दें ताकि भेदभाव समाप्त हो।

प्रांत संगठन मंत्री ईश्वरलाल ने कहा कि बहनें परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखें। दादा दादी, माता पिता, भाई भाभी, मामा मौसी सभी छोटे बड़ों के साथ सामंजस्य बहनें अच्छे से बिठा सकती हैं। आज एकल परिवार की संख्या बढ़ती जा रही है, जबकि संयुक्त परिवार टूट रहे हैं उनकी संख्या कम है। दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका विजयलक्ष्मी ने हिन्दुत्व परिवार व संगठन के बारे में विस्तार से समझाया।

इस दौरान विहिप जिला उपाध्यक्ष सुमन पुरोहित, विभाग संयोजिका विनिता जोशी, जिला संयोजिका कुसुम थवानी, मातृशक्ति संयोजिका प्रकाश कंवर, रुक्मणी अग्रवाल, सुनीता त्रिवेदी, हंसु वैष्णव, विनीता तनवानी, पूनम सोलंकी, करिश्मा नीतू, प्रियंका, सुमन आदि बहनों ने भाग लिया।