तखतगढ़ (पाली)। पाली जिले के कोसेलाव गांव में रविवार शाम को नम आंखों से एक साथ तीन अर्थियों का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में पूरा गांव उमड़ पड़ा। इस दौरान परिजनों के साथ ग्रामीणों की आंखें भी नम नजर आई। हर कोई हादसे को लेकर शोक जता रहा था। सुबह से पूरे गांव में चूल्हा तक नहीं जला।
दरअसल, बालेसर थानान्तर्गत जैसलमेर हाइवे पर तोलेसर फांटा के पास शनिवार अपराह्न टायर फटने से शनिवार को अनियंत्रित होकर पिकअप के पलटने से दो महिलाओं सहित तीन जनों की मौत हो गई तथा 15 जने घायल हो गए। घायलों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार पाली जिले में तखतगढ़ के समीप कोसेलाव गांव निवासी देवासी समाज के एक ही परिवार से जुड़े करीब 30 व्यक्ति शुक्रवार रात 11 बजे रामदेवरा जाने के लिए बोलेरो पिकअप से रवाना हुए थे। बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन करने के बाद शनिवार सुबह दस बजे सभी श्रद्धालु गांव के लिए वापस निकले।
रास्ते में खाना खाने के बाद अपराह्न करीब 3.30 बजे तोलेसर फांटा के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप का पीछे का एक टायर फट गया। चालक अमराराम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सड़क पर दो-तीन बार पलट गई। उसमें सवार महिलाओं व बच्चों में चीख-चीत्कार मच गई। वहां से निकल रहे वाहन चालकों व सामने होटल से ग्रामीण मौके पर आए। बोलेरो पिकअप सीधी कर सभी हताहतों को बाहर निकाला।
आगोलाई चौकी से एएसआई रूघाराम मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा, लेकिन कोसेलाव गांव निवासी राधा (35) पत्नी भंवाराम देवासी व लीला (32) पत्नी नेमाराम देवासी की रास्ते में मौत हो गई। जबकि रूपाराम (40) पुत्र नेमाराम देवासी की अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाए हैं।
इस हादसे में कोसेलाव निवासी छत्राराम (17) पुत्र अमराराम देवासी, कालूराम देवासी (60), प्रकाश (13) पुत्र मोतीलाल, उसकी मां सारकी (40), बाबू (60) पत्नी बालूराम, जती (50) पत्नी जोराराम, जोताराम (70) पत्नी करनाराम देवासी, जोगाराम (70) पुत्र फगलूराम, भाणी (30) पत्नी देवाराम, किशन (7) पुत्र देवाराम, मनु (25) पत्नी नारायणराम देवासी, दरिया (25) पत्नी राजूराम, उसका पुत्र लोकेश (1), रविन्द्र (5) पुत्र भंवराराम व राजूराम (26) पुत्र हवाराम घायल हो गए। जिनका एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है।
रुपाराम से बच्चों को रोते देख हर कोई स्तब्ध
रूपाराम (40) पुत्र नेमाराम देवासी का शव रविवार शाम को कोसेलाव लाया तो घर के तीन बच्चों की रुलाई देखकर मोहल्ले में माहौल गमगीन हो गया। सरल व सादगी के धनी मृतक रुपाराम के शव को गांव में देखा तो आंखें नम हो गई।