श्रीनगर। हिजबुल मुजाहिद्दिन का एक स्वयंभू कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में मार गिराया।
मारे गये आतंकवादियों की पहचान स्थानीय निवासी जहांगिर रफीक वानी एवं उमर मकबूक और बारामुला के निवासी अब्दुल अज़ीज के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि आतंकवादी इस इलाके में छिपे हुए हैं। राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी, जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने बुधवार तड़के पुलवामा के त्राल में संयुक्त रूप से तलाश अभियान शुरू किया।
जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों से समर्पण के लिये कहा तो उन्होंने स्वचलित हथियारों से जमकर गोलीबारी शुर कर दी।
सूत्रों के मुताबिक जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया और उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किये।
इसी बीच, आसपास के इलाकों में ऐहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।