श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने बुधवार को शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) के साथ हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।
अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा किये गये एक आईईडी विस्फोट में कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के एक दिन बाद यह बरामदगी हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर पुलिस, 42 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 180वीं बटालियन के जवानों ने पुलवामा के त्राल इलाके के बटागुंड और ददसरा में संयुक्त अभियान चलाया। उन्होंने बताया अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान शफात अहमद सोफी, माजिद मोहम्मद भट और उमर राशिद वानी के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वे त्राल और अवंतीपोरा क्षेत्र में सक्रिय हिजबुल आतंकवादियों को आश्रय और रसद मुहैया कराने तथा हथियार एवं गोला-बारूद के परिवहन में शामिल थे। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों से पूछताछ के आधार पर ददसरा स्थित उनके एक साथी के घर से आठ इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, सात एंटी-मैकेनिज्म स्विच, थ्री प्रेशर / रिले मैकेनिज्म स्विच, एक इंप्रूव्ड स्विच और एक एंटी-माइन वायरलेस एंटीना तथा आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी।
उन्होंने बताया कि सभी बरामद सामग्रियों को आगे की जांच के लिए रिकॉर्ड में ले लिया गया है। कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गयी है।
गौरतलब है कि पुलिस ने रविवार को जम्मू बस स्टैंड के पास से 6.5 किलो आईईडी बरामद कर बड़ी त्रासदी को अंजाम दिया। पुलिस ने रविवार को यह भी दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में आतंकवादी संगठनों द रेसिस्टेंस फ्रंट और लश्कर-ए-मुस्तफा के दो प्रमुख कमांडरों को गिरफ्तार किया गया।