जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में आज राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम और लोक परिवहन निगम की बसों में हुई टक्कर में तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक दर्जन घायल हो गए।
हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
थानाधिकारी खुशाल सिंह ने बताया कि धौलपुर से जयपुर की और आ रही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस के चालक ने सामने से आ रहे किसी वाहन को बचाने के लिए ब्रेक लगाये तो पीछे से कैला देवी से जयपुर की और आ रही बस उससे टकरा गई।
इस हादसे में लोक परिवहन निगम की बस का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और उसमें सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई और रास्ता जाम हो गया। ग्रामीणों और पुलिस ने हादसे के कारण बस में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। तीनों मृतकों के शव स्थानीय मोर्चरी में रखवाए गए है।