अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के आदर्शनगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर आज सुबह एक यात्री बस के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद से जयपुर जा रही निजी वीडियो कोच बस सुबह करीब आठ बजे क्षेत्र के बड़ल्या-पालरा चौराहे के नजदीक डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व शिक्षामंत्री वासूदेव देवनानी भी अस्पताल पहंचे और घायलों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने घटना पर गहरा दुख भी जताया।
हादसे में मृतकों की पहचान जयपुर में झोंटवाड़ा निवासी योगन्द्र (45), महाराष्ट्र के कृष्ण चंद दवे तथा गुजरात में अहमदाबाद निवासी मदन भाई पटेल के रुप में की गई है।
जोधपुर में यात्री बस की ट्रोले से भिडंत
जोधपुर जिले में एक यात्री बस बीनावास गांव के पास सामने से आ रहे ट्रोले से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई तथा अन्य पन्द्रह लोग घायल हो गये। घायलों को जोधपुर के मथुरादास अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के मृतकों में जोधपुर के प्रतापनगर निवासी कुरैशी बानो, बालासती की गुड्डु बाई, उंचायड़ा निवासी पंकज सिरवी तथा एक अन्य व्यक्ति शामिल है।