काठमांडू। नेपाल के लुकला हवाई अड्डे पर रविवार सुबह समिट एयर का एक विमान हेलिकॉप्टर से टकरा गया जिसके कारण कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियाें ने बताया कि समिट एयर का विमान (9एन-एएमएच) हवाई अड्डे पर खड़े मानंग एयर के एक हेलिकॉप्टर से टकरा गया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। समिट एयर का विमान लुकला से काठमांडू जा रहा था।
उल्लेखनीय है कि लुकला हवाई अड्डा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोमोलंगमा का निकटतम हवाई अड्डा है जबकि अप्रेल-मई का समय नेपाल में पर्वतारोहण के लिए सबसे बेहतर समय माना जाता है।