Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कासगंज में लेंटर गिरने से मकान मालिक समेत 3 की मौत, 7 मजदूर घायल - Sabguru News
होम India City News कासगंज में लेंटर गिरने से मकान मालिक समेत 3 की मौत, 7 मजदूर घायल

कासगंज में लेंटर गिरने से मकान मालिक समेत 3 की मौत, 7 मजदूर घायल

0
कासगंज में लेंटर गिरने से मकान मालिक समेत 3 की मौत, 7 मजदूर घायल

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में आज एक निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिर जाने से उसमे दबकर दो मजदूरों और ग्रह स्वामी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 7 मजदूर दब जाने के कारण बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को कासगंज के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संज्ञान लिया है और अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्य करने और पीड़ितों की हर संभव मदद करने को कहा है। कासगंज के जिला अधिकारी सीपी सिंह और एसपी मनोज कुमार सोनकर मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य करवा रहे हैं।

कासगंज कोतवाली छेत्र में नदरई गेट पर गांधी मूर्ति के पास एक मकान का निर्माणाधीन लेंटर गिरने से उसमे काम कर रहे कई मजदूर और मकान का मालिक दब गया। इस हादसे में मकान मालिक सहित तीन की मौत हों गई और 7 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए जिनको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों की मदद से 3 मृत और 7 घायलों को निकाल लिया है। मलवे में और मजदूरों के दबे होने की आशंका के चलते राहत कार्य अभी भी जारी है।

मोहल्ला नाथूराम में मकान मालिक कुलदीप माहेश्वरी के मकान में लेंटर डालने का काम चल रहा था,इसी दौरान शटरिंग की एक बल्ली टूट कर गिरने से लेंटर भरभरा कर गिर गया। जिसमें काम कर रहे मजदूर और मकान का स्वामी दब गए।

अभी तक 11 लोगों को मलवे से निकाला है जिसमे 3 की मौत हो गई और 7 अभी भी घायल हैं। मरने वालों में मजदूर राकेश, धीरज और मकान का स्वामी कुलदीप हैं जबकि घायलों में मजदूर हरि सिंह, धर्मपाल, सुरेंद्र, राज कुमार, विजय, अजय और धर्मेंद्र हैं। इसके अतिरिक्त कुछ मजदूर जो बाहर मसाला बनाने का काम कर रहे थे बाल बाल बच गए।