बमाको। माली की राजधानी बमाको में दो दिवसीय हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान तीन लोगाें की मौत हो गई है और कम से कम 74 अन्य घायल हो गए हैं।
स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है। विरोध-प्रदर्शन के कारण संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा है। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल असेंबली में भी लूटपाट की।
प्रदर्शनों के आयोजक ‘एम5-आरएफपी’ ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को कम से कम छह नेताओं को गिरफ्तार किया गया।
माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने एक संदेश जारी कर हिंसा पर दुख जताया था और प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता जारी रखने की इच्छा दोहराई थी।
कीता ने देश में तनाव को कम करने के लिए कई प्रस्ताव रखे जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने अस्वीकार कर दिया और देश में एक प्रधानमंत्री की नियुक्ति तथा राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग की।