बीजिंग। मध्य चीन के हेनान प्रांत में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर 28 ट्रक एक-दूसरे से टकराने से कम से कम तीन लोगाें की मौत हो गई।
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की पिंग्यू काउंटी कमेटी के प्रचार विभाग के अनुसार दुर्घटना झुमाडियन शहर में पिंग्यू में एक टोल स्टेशन के पास सुबह साढे सात बजे हुई।
सूत्रों ने बताया इस दुर्घटना के बाद 11 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। बचाव अभियान अभी भी चल रहा है।
सड़क हादसे में नौ मरे, नौ घायल
चीन के पश्चिमी प्रांत हेनान में सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई तथा नौ अन्य घायल हो गए। हेनान के पिंग्यू काउंटी इलाके में दाकिंग और गुआंगझाओ शहरों को जोड़ रहे उच्च गति वाले परिपथ पर सोमवार को घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई।
इस हादसे में 28 कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पहले इस हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की खबर थी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।