मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के कस्बा मवाना में सोमवार को माबिल आयल की दुकान में भीषण आग लग जाने से तीन लोग उसमें जिन्दा जलकर मर गए।
पुलिस ने आज बताया कि मवाना के सुभाष चौक में एक मोबिल आयल की दुकान में अचानक आग लग गई जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। बताया गया है कि दुकान में अवैध रूप से डीजल भी बनाया जाता था जिसने आग पकड़ ली।
दुकान पर काउंटर पर बैठे युवक को झुलसी हालत में किसी तरह बाहर निकाला गया। लेकिन दुकान के अन्दर चार लोग फंस गए। मोबिल आयल के डिब्बों ने आग पकड़ ली और एक एक करके फटने लगे जिससे जहरीला धुएं ने आस पास के क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
जिला मुख्यालय से से सात फायर ब्रिगेड गाड़ियों को बुलाया गया जिन्होंने काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। बाद में दुकान का शटर तोड़ कर अन्दर जाने पर तीन लोगों के झुलसे हुए शव मिले। इसके अलावा दुकान के बराबर में चलने वाले एक कोचिंग सेंटर से भी वहां पढ़ने वाले बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया।
फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है। प्रारंभिक जांच में बिजली का शॉर्ट सरकिट आग लगने की वजह माना जा रहा है।