देहरादून। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन के कारण मलबा सड़क पर जा रही कार पर जा गिरा। इससे कार में सवार तीन वर्षीय बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई। बालिका का शव करीब 16 घण्टे के बाद शनिवार को निकाला जा सका।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम उत्तरकाशी से भटवाड़ी की ओर जा रही एक कार मनेरी के पास भूस्खलन की चपेट में आ गई। इससे कार में सवार तीन लोग मलबे में दब गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जिला आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की बचाव टीम ने मलबे में दबे राकेश पुत्र तेज सिंह रावत निवासी सिला और कविता पत्नी नवीन पंवार निवासी सारी के शवों को निकाला। कविता की पुत्री सृष्टि का मलबे में पता नहीं चल पा रहा था।
रातभर बचाव टीम खोजबीन में जुटी रही। सुबह 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बचाव टीम ने बच्ची का शव मलबे से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेज दिया गया है।