श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने पुख्ता सूचना के आधार पर सज्जाद अहमद, नसीर अहमद और जुनैद फारूक नाम के तीन आतंकवादियों को गुरुवार को बारामूला से गिरफ्तार किया।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के पास से कुछ दस्तावेजों के अलावा हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं और इनसे पूछताछ की जा रही है। आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस सिलसिले में बारामूला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
यह भी पढें
प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार
निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन में मिलेगा स्थान : अविनाश पाण्डेय
भूपेंद्र चूड़ासमा के निर्वाचन रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
अब नेपाल ने की भारत की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भगवान बदरीनाथ के कपाट
लॉकडाउन के बाद भी केंद्रीय कर्मचारी करेंगे घर से काम