इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से तीन मीडियाकर्मियों की मौत हो चुकी है जबकि 156 इसकी चपेट में आ चुके हैं। पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (पीएफयूजे) की बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कैमरा और फोटो पत्रकार कोरोना की चपेट में अधिक आए हैं।
यूनियन की राहत समिति के प्रमुख जुल्फिकार अली महतो ने यह रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार मृतक पत्रकाराें में एक मुल्तान और दो सुक्कुर के हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक 69 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि शेष क्वारंटीन में हैं और खतरे से बाहर हैं। फैसलाबाद, बहावलपुर और रहीम यार खान से पत्रकारों के कोरोना संक्रमण का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है।
लाहौर से सर्वाधिक 84 पत्रकार संक्रमित हुए हैं। रावलपिंडी और इस्लामाबाद से 24, क्वेटा से 17, पेशावर से 12, कराची से नौ, सुक्कुर छह, मुल्तान पांच, गुजरांवाला और हैदराबाद से दो-दो मामले हैं। डाॅन न्यूज में प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भी एक मीडियाकर्मी वायरस संक्रमित हुआ था और वह अब स्वस्थ है।