गुवाहाटी। नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी नीत असम सरकार से अलग होने की घोषणा के दो दिन बाद असम गण परिषद के तीनों मंत्रियों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया।
अगप अध्यक्ष अतुल बोरा, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महंता तथा वरिष्ठ पार्टी नेता फणि भूषण चौधरी ने बुधवार शाम को मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल के दफ्तर में जाकर अपना इस्तीफा सौंपा।
तीनों ने नेताओं ने मंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले पार्टी के विधायकों और अन्य नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद बोरा ने कहा कि हमने नई दिल्ली में घोषणा की थी कि हमारी पार्टी सरकार से अलग होगी। उस घोषणा के अनुसार हमने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
उन्होंने कहा कि सोनेवाल ने यह बताने की कोशिश की कि केंद्र सरकार ने असम के लोगों के सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा आर्थिक अधिकारों के अनुसार क्लॉज छह को लोगू करने के लिए एक समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि अगप इस विधेयक के खिलाफ असम के लोगों के साथ खड़ी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि अगप अध्यक्ष बोरा ने नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद राज्य की गठबंधन सरकार से अलग होने की घोषणा की थी।