नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से लापता तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है।
उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूद्रपुर के पंतनगर से गुरुवार रात को तीन नाबालिग बच्चे लापता हो गये थे। रूद्रपुर के ओमेक्स निवासी ओमप्रकाश चावला की ओर से इस मामले की तहरीर सिडकुल चैकी पुलिस को दी गयी। तहरीर में कहा गया कि उनकी 14 साल की लड़की धारा भाई मानव चावला (11) के साथ अपनी दोस्त नैनीताल भवाली निवासी रेलिन पुत्री विक्टर को छोड़ने के लिये शाम साढ़े चार बजे रूद्रपुर गये थे और इसके बाद दोनों घर नहीं लौटे हैं।
इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी और बच्चों की बरामदगी के लिये एक टीम का गठन किया गया। आखिरकार पुलिस ने बच्चों को रात डेढ़ बजे दिल्ली के आनंद विहार से सकुशल बरामद कर लिया। बच्चों को आज उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। रेलिन भवाली से कुछ दिन पहले अपनी दोस्त धारा के घर उससे मिलने आयी थी। पुलिस यह पता लगाने में जुट गयी है कि बच्चे अचानक घर से लापता क्यों हो गये?