खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के करही क्षेत्र से स्कूल जाने के बाद लापता हुई तीन नाबालिग बहनों को राजस्थान में अजमेर जिले के श्रीनगर में ढूंढ लिया गया है।
खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि 15 और 13 साल की दो सगी और 15 वर्ष की उनकी चचेरी बहन को राजस्थान पुलिस की सहायता से अजमेर जिले के श्रीनगर में सुरक्षित ढूंढ लिया गया है। उन्होंने बताया कि वहां भेजी गई पुलिस टीम शीघ्र ही उन्हें वापस लाएगी और इसके बाद घटना के कारण का पता चल सकेगा।
करही थाना प्रभारी परमानंद गोयल ने बताया कि कल स्कूल के लिए निकली तीनों बहनें घर नहीं लौटी थीं। इसके पश्चात आरंभ हुई खोज में पता चला था कि वह बड़वाह में एक बस से इंदौर गई और वहां से अन्य बस से राजस्थान के लिए निकल गई। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल राजस्थान के अजमेर जिले के श्रीनगर में सुरक्षित हैं और पुलिस दल उन्हें लाने पहुंच चुका है।
इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद खरगोन पुलिस ने कल रात तीनों बहनों के फोटो समेत जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित कर उनकी विभिन्न माध्यमों से खोज आरंभ की थी। पुलिस अधीक्षक ने उनका पता देने के लिए दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।