Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दौसा में एटीएम मशीन तोड़कर भाग रहे 3 बदमाश अरेस्ट - Sabguru News
होम Headlines दौसा में एटीएम मशीन तोड़कर भाग रहे 3 बदमाश अरेस्ट

दौसा में एटीएम मशीन तोड़कर भाग रहे 3 बदमाश अरेस्ट

0
दौसा में एटीएम मशीन तोड़कर भाग रहे 3 बदमाश अरेस्ट

दौसा। राजस्थान में दौसा ज़िले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जयपुर ग्रामीण जिले के बगरू स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन को पिकअप से बांध उखाड़ कर ले जाने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को 3 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि गत रात नकाबपोश बदमाश थाना बगरू क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन को रस्सी के साथ पिकअप से बांध उखाड़ कर भाग गए थे। उनकी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में रेकॉर्ड हो गई। इस वारदात को 7 बदमाशों द्वारा मात्र 10 मिनट में अंजाम दिया गया था।

बदमाशों की मूवमेंट दौसा की तरफ आने पर आईजी उमेश दत्ता के निर्देशन एवं सीओ दीपक मीणा के सुपरविजन तथा थानाधिकारी मनोहर लाल के नेतृत्व में थाना सिकंदरा से एक विशेष टीम गठित कर सिकंदरा चौराहे पर नाकाबंदी की गई।

थानाधिकारी मनोहर लाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सिकंदरा चौराहे पर नाकाबंदी में दोसा की तरफ से तेज गति से आ रही संदिग्ध पिकअप को घेरकर रुकवाया गया। फर्जी नंबर प्लेट लगी पिकअप से बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम मशीन घटना में प्रयुक्त दो सब्बल, एक रस्सा, एटीएम को ढकने में उपयोग ली गई रजाई तथा पिकअप के अंदर से 5 लीटर हथकढ़ शराब मिली।

पुलिस ने पिकअप सवार बदमाश लोकेंद्र सिंह राजपूत (27) निवासी खड़गपुर थाना रैणी जिला अलवर, गणेश चौधरी (28) निवासी चोरू थाना फागी जयपुर ग्रामीण एवं हितेश सैनी (20) निवासी बध का बास थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। गणेश चौधरी के विरुद्ध पूर्व में वाहन चोरी व अन्य चोरी के करीब 20 मुकदमे दर्ज है। लोकेंद्र सिंह राजपूत थाना रैणी का हिस्ट्रीशीटर है, इसके विरुद्ध वाहन व अन्य चोरी के 22 प्रकरण दर्ज हुए हैं।