वेलिंगटन। न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के तीन और सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही टीम के कुल 10 सदस्य अबतक इस महामारी की चपेट में आ गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान टीम के 46 सदस्यों का टेस्ट किया गया था। इसके अलावा सात लोग पहले ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य प्रशासन ने बताया कि 42 लोगों के नतीजे नेगेटिव आए हैं जबकि तीन की जांच की जा रही और एक सदस्य का नतीजा आना बाकी है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 18 दिसंबर से तीन मैचों की टी-20 औऱ दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। इसके लिए पाकिस्तान की टीम क्वारेंटीन में है। लेकिन उसके कुछ सदस्यों ने पहले दिन ही क्वारेंटीन नियमों का उल्लंघन किया था जिसके बाद न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने उसे अंतिम चेतावनी दी थी।
इससे पहले न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ एश्ले ब्लूमफील्ड ने क्वारेंटीन प्रोटोकॉल तोड़ने पर पाकिस्तान की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि टीम के सदस्यों को अपने-अपने कमरे में रहना था लेकिन कुछ सदस्यों ने इसका उल्लंघन किया और साथ में रहे, खाना बांटा तथा मास्क भी नहीं पहना।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने भी खिलाड़ियों को संदेश भेज कर कहा है कि अगर खिलाड़ियों ने एक और बार नियमों का उल्लंघन किया तो उन्हें वापस स्वदेश भेज दिया जाएगा।
जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने पर मुर्तजा ने मांगी माफी
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने बंगबंधू टी-20 कप के लिए तैयार किए गए जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने पर माफी मांगी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
मुर्तजा जैविक सुरक्षा का हिस्सा नहीं थे लेकिन वह अचानक से मंगलवार को व्यक्तिगत ट्रेनिंग के लिए बीसीबी अकादमी परिसर पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंच खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। उन्होंने आखिरी मैच आठ महीने पहले ढाका प्रीमियर लीग में खेला था।
बीसीबी के मुख्य फीजियो देबाशीष चौधरी ने कहा कि मुर्तजा से अनजाने में यह गलती हुई थी और इसके लिए उन्होंने माफी मांगी है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनसे यह गलती दोबारा नहीं हो लेकिन हम यह बताना चाहते हैं कि उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान छह फीट की दूरी रखी थी। मुझे नहीं लगता कि मुर्तजा ने किसी को खतरे में डाला।
उन्होंने कहा कि उन्हें अकेले में इनडोर अभ्यास करना था लेकिन गलती से वह अकादमी परिसर के अंदर आए गए जहां अन्य क्रिकेटर ट्रेनिंग कर रहे थे।