Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पालघर में साधुओं की हत्या मामले में तीन और पुलिस कर्मचारी निलंबित - Sabguru News
होम Breaking पालघर में साधुओं की हत्या मामले में तीन और पुलिस कर्मचारी निलंबित

पालघर में साधुओं की हत्या मामले में तीन और पुलिस कर्मचारी निलंबित

0
पालघर में साधुओं की हत्या मामले में तीन और पुलिस कर्मचारी निलंबित

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में हाल ही में साधुओं की हत्या के मामले में मंगलवार को पालघर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कासा पुलिस स्टेशन के लगभग 35 पुलिस कर्मियों के सामूहिक स्थानांतरण के बाद तीन पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

पुलिस मुख्यालय से मिली रिपोर्ट में आज बताया गया कि एक सहायक उप निरीक्षक सालुंके और दो पुलिस हवलदार सनत मुकने और नरेश ढोढ़ी को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया।

मृतकों की पहचान 70 वर्षीय चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरी, 35 वर्षीय सुशील गिरी महाराज और 30 साल के चालक नीलेश तेलगड़े के रूप में हुई और वे कांदिवली के रहने वाले थे। सूरत में एक महाराज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीनों पीड़ित जा रहे थे। सोलह अप्रैल की रात इन तीनों को कई लोगों ने मिलकर इतना पीटा की तीनों की मौत हो गई।

कासा के गडचिन्चले में हुई इस घटना के लिए पुलिस कर्मचारियों को जिम्मेदार मानते हुए दो पुलिस कर्मियों सहायक पुलिस निरीक्षक आनंदराव काले और पुलिस उप निरीक्षक सुधीर कटारे को पहले ही निलबित किया जा चुका है।

पुलिस ने अब तक कुल 101 लोगों को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार सभी ग्रामीणों को पुलिस हिरासत में रखा गया है जिनकी अवधि 30 अप्रैल को समाप्त हो रही है। पुलिस ने नौ नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है जिन्हें रिमांड होम में रखा गया है।

यह भी पढें
बाराबंकी में महिला ने जन्मे पांच बच्चे, दो लड़के और तीन लड़कियां
सऊदी अरब में फंसी गर्भवती चिकित्साकर्मी पहुंची सुप्रीम कोर्ट
अजब गजब खबरों के लिए यहां क्लीक करें
धार्मिक खबरों के लिए यहां क्लीक करें