अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने आज झांसा देकर एटीएम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से 67 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
इसके अलावा उनसे हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह गिरोह राजस्थान सहित कई राज्यों में एटीएम को स्वीप कर ठगी की वारदात करते थे। इनसे एक दर्जन से अधिक वारदातें खुलने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि एक सूचना पर पुलिस की डीएसटी टीम और अरावली विहार थाना पुलिस ने जाल बिछाकर मोती डूंगरी एटीएम के पास हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गिरोह का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने बताया कि इनकी तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए। साथ ही विभिन्न बैंकों के 67 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए ठगों में हरियाणा के तावडू निवासी अनवर एवं राहील तथा पलवल हरियाणा निवासी ईशा शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य एटीएम के पास खड़े हो जाते और जो भी सीधा-साधा या अनजान लोगो को मदद करने के नाम पर एटीएम से पैसे निकालने का काम करते और जैसे ही चूक होती या बातो में लगाकर अपना एटीएम कार्ड बदलकर उसे दे देते और ओरिजिनल एटीएम कार्ड को खुद के पास रख लेते थे। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से पूछताछ की जा रही है।