अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड नारनोल मार्ग पर सफारी गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले तीनो लोग एक ही परिवार के थे।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सफारी गाड़ी का चालक गलत साइड से आ रहा था कि नारनोल से सामान खरीदकर आ रहे बहरोड के लख्सीवास गांव के बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सफारी गाड़ी दुर्घटना के पास बने पुल पर झूलती रही। इस हादसे के बाद आप पास खड़े लोगो के रोंगटे खड़े हो गए।
हादसे की सूचना में बाद बहरोड पुलिस उपाक्षीक कुशाल सिंह और थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। गांव लख्सीवास में जब इस हादसे के सूचना पंहुची तो पूरे गांव मे शोक छा गया।
मृतकों विधानंद, बबलू और इन दोनोे की मां चमेली शामिल है। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहरोड़ की मॉर्चरी में रखवा गया। इसके बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए।