जयपुर। राजस्थान के गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम प्रकोष्ठ ने शनिवार को गुजरात के मोडासा स्थित ईवा मेटरनिटी हास्पिटल में अन्तर्राज्यीय कार्रवाई कर भ्रूण लिंग जांच के रैकेट का भंडाफोड किया है।
इस डिकाय कार्रवाई में भ्रूण लिंग जांच करते चिकित्सक मौलिक सतीश और उसके सहयोगी सागवाड़ा निवासी दिलीप सिंह एवं महिपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है और इस काम में ली गयी रजिस्टर्ड सोनोग्राफी मशीन एवं डिकाय राशि के नोट भी बरामद कर लिए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने अब तक इस तरह के 135 मामले पकड़े हैं जिनमें चालीस मामले अंतर्राज्यीय हैं और गुजरात का यह चौदहवां मामला है।
राज्य समुचित प्राधिकारी नवीन जैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डूंगरपुर एवं आसपास के क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की गुजरात के मोडासा में ले जाकर भ्रूण लिंग जांच कराने की सूचना मिल रही थी इस पर प्रकोष्ठ की टीम ने सूचना के सत्यापन के बाद एक डिकाय दल तैयार किया गया और इस दल ने दलाल दिलीप से सम्पर्क किया। दिलीप ने डिकाय दल को भ्रूण परीक्षण करने वाले चिकित्सक से मिलवाया।