मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो अलग अलग क्षेत्रों में गुरूवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कोसीकलां क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग- दो पर रेलवे पुल के पास सुबह एक तेज रफ्तार आटो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में आटो चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा एक घायल हो गया।
उन्होने बताया कि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में घुसे आटो को बाहर निकालकर एक व्यक्ति की जान बचाई। मृतकों की शिनाख्त आटो चालक औरैया निवासी गिरेन्द्र(34) तथा सर्वेश( 36)के रूप में हुई है। घायल सरोवर मृतक सर्वेश का भाई बताया जाता है। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटना में मांट क्षेत्र के गंग नहर के पास धान के पुआल से लदे ट्रैक्टरट्राली पलट जाने से उस पर सवार जमुनादास(20) की उसमें दबकर घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक बरेली के परेला गांव का रहने वाला था।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।