लाहौर 19 नवंबर :- पाकिस्तान के पंजाब सूबे के आवास मंत्री मियां मेहमूदुर रशीद के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करने वाले तीन पुलिस अधिकारियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है।
तीनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गुलबर्ग के पुलिस अधीक्षक की जांच के बाद मामला दर्ज किया गया और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गयी। पुलिस महानिदेशक जांच ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे और इसके बाद पुलिस अधीक्षक गुलबर्ग ने मामले की जांच की।
गिरफ्तार पुलिस अधिकारियों के नाम उस्मान सईद, उस्मान मुश्ताक और नदीम इकबाल हैं। इन पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 155 सी और 382 के तहत मामला दर्ज किया गया।
तीनों अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामले में कहा गया है कि इन्होंने ब्लैक मेल करने के लिए युगल का वीडियो बनाया और वीडियो वापस करने के लिए धन की मांग की। प्राथमिकी में कहा गया,“ अली मुस्तफा और फिजा जमील को तंग करने का संदेह है और इनसे 2000 रुपए छीन लिए गए ।यह भी संदेह है कि युगल से एटीएम से पचास हजार रुपए निकाल कर उन्हें देने के लिए कहा गया।”