जयपुर/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हिमस्खलन होने से एक सैन्य चौकी उसकी चपेट में आ गई और इसमें दबकर तीन सैनिकों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सुबह 11 बजे माचिल सेक्टर में एक गश्ती दल के चार सैनिक बर्फ में दब गए।
तत्काल बचाव अभियान शुरू कर चारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद चारों सैनिक नजदीकी चौकी तक चलकर गए लेकिन अधिक चोट लगने के कारण उनमें से तीन सैनिकों हवलदार कमलेश सिंह (39), नायक बलवीर (33) और सिपाही राजिंदर (25) की मौत हो गई। तीनों सैनिक राजस्थान से थे।